पाकुड़: पाकुड़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल #crime #pakur
Pakaur, Pakur | Nov 25, 2025 पाकुड़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी में लिप्त गिरोह का खुलासा किया। नगर थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलनी से चोरी हुई होन्डा साइन (सं.- JH04T6515) कांड संख्या 281/2025 के अनुसंधान के दौरान गठित विशेष जांच दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 बाइक बरामद की, व 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।