केशकाल: NH-30 पर बाइक को ठोककर ट्रक हुआ फरार, बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की सड़क पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।जहा नेशनल हाईवे 30 बेडमा मे सोमवार को करीब 1:30 बजे ओवरटेकिंग के चक्कर मे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार कर फ रार हो ग्या।हादसे मे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भीजवाया गया है।केशकल पुलिस मौक़े पर पहुचकर फरार ट्रक की पतासाजी में कर रही है।