बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जगत गुरु कालू बाबा धिवर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बुढाना तहसील क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जगतगुरु कालू बाबा धिवर का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जहां कश्यप समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया समाज को आगे बढ़ाने पर बल दिया डॉ०सोनू कश्यप का फूलमाला से किया जोरदार स्वागत इस अवसर परकार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कश्यप व संचालन मास्टर चुन्नीलाल कश्यप व मास्टर चंद्रपाल कुडाना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया