अनूपपुर: जिले भर में कुकिंग गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान
जिले मे रसोई गैस की किल्लत से परेशान है उपभोक्ता आज कई दिनों से रसोई गैस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन गैस बुक करा चुके है लेकिन करीब एक महीने के बाद उपभोक्ता गैस प्राप्त कर पा रहे है जैसे गैस की गाडी आती है लम्बी लाइन उपभोक्ताओं की गैस की एजेंसीयो के पास नजर आ रही है जिससे अफरातफरी का माहौल बना है।