धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन मे बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह बदनावर ने महू नीमच फोरलेन ग्राम बोराली में एक ढाबे सेअवैध शराब की कुल 33 पेंटी देशी एवं विदेशी शराब किमत 1 लाख 61 हजार रुपए जब्त की।कारवाई बिती रत में की गई है।