सारठ: राखजोर में कार्तिक उद्यापन को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन, 251 कन्याएं व महिलाएं हुईं शामिल
राखजोर गांव में कार्तिक उद्यापन को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे लेकर निकली कलश यात्रा में 251 कलश लिए कुमारी कन्याएं व महिलाओं समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। गांव के बड़का तालाब में आचार्य शशिकांत मिश्र, पंडित अजय मिश्र व अक्षय मिश्र द्वारा मुख्य यजमान व उनकी धर्मपत्नी को जलमातृका की पूजा कराकर कलशों में जल भरवाया गया।