बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत कार चालक ने महिला को मारी टक्कर, थाने में मामला दर्ज
बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत कार चालक ने मारी महिला को टक्कर थाने में मामला दर्ज डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत शेरावाडा गांव में एक कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई अस्पताल में भर्ती करवाया गया गणपत सिंह पिता बाबू सिंह खींची उम्र 50 वर्ष निवासी दादरी फलिया अटीयादरा रोड तरसादी थाना कोसंबा जिला सूरत हाल सोपुर थाना आसींद