खबर आज दिनांक 13 दिसंबर की है, शाम 4 बजे जानकारी अनुसार की है,नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दिन दो ग्रामीण बच्चों का सपना जर्जर सड़क और सख्त नियमों की भेंट चढ़ गया। दोनों बच्चे ससहा गांव के निवासी हैं। सहयोगी ने बताया कि उसने दोनों बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक छोड़ा—चंदन कुमार को छेरकापुर हायर सेकंडरी स्कूल और दूसरे छात्र को रोहांसी स्कूल छोड़ा गया