चकाई: चंदन सिंह फाउंडेशन कार्यालय चकाई में किया गया झंडोत्तोलन
Chakai, Jamui | Jan 26, 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंदन सिंह फाउंडेशन कार्यालय चकाई में फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस गौरवान्वित पल के दौरान चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दिया.