पानसेमल: पानसेमल में बाबा वालवी को श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च रैली आयोजित, जयस संस्थापक समेत कई समाजजन शामिल
पानसेमल में शनिवार रात जय बाबा वालवी को श्रद्धांजलि देने के लिए भावपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्व समाज और आदिवासी सामाजिक संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर रैली भी आयोजित की।जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में एकजुट हुए ओर हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर सभी ने बाबा वालवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग कि गई है।