महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर अपराधियों पर कड़ा प्रहार, 2025 में अब तक 90 ठग गिरफ्तार, करोड़ों की राशि बचाई
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के सख्त दिशा-निर्देशों और कुशल मार्गदर्शन में साइबर थाना पुलिस टीम ने वर्ष 2025 में साइबर अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए न केवल ठगी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है, बल्कि आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है।