बलिया: आदिवासी क्रांतिवीर शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर टाउन हॉल बापू भवन से निकाला गया जुलूस
Ballia, Ballia | Sep 18, 2025 ब्रिटिश हुकुमत से बगावत करने के कारण अंग्रेजों द्वारा धोखे से पकड़कर जिन्दा तोप से बांधकर उड़ाये गये आदिवासी क्रांतिवीर 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद गोंडवाना राजा शंकर शाह, कुॅवर रघुनाथ शाह के 169वें शहादत बलिदान दिवस पर गुरुवार की दोपहर 1 बजे क्रांति मैदान टाउन हाल बापू भवन से जुलुस के रूप में निकला।