पाटी: पाटी विकासखंड के नौलियां गांव में तेंदुए का आतंक, चार बकरियों को मौत के घाट उतारने के बाद पशुपालक पर किया हमला
पाटी विकासखंड के भिंगराड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले नौलिया गांव क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। आज शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार नौलियां गांव में पहले चार बकरियों को मौत के घाट उतारा जिसके बाद उसने पशुपालक पर भी हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। नौलिया गांव के जगत सिंह तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल