केरेडारी: चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना की पहल, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 60 सिलाई मशीनें और प्रशिक्षण
चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पहल — 60 सिलाई मशीनें एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने अपने सामुदायिक विकास-सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) कार्यक्रम के अंतर्गत चट्टी बरियातु पंचायत भवन में परियोजना प्रभावित गांवों की 60 महिलाओं को सिलाई है।