रतलाम: रतलाम का पहला देहदान डॉ. रवि दिवेकर के परिवार ने किया, नेत्रदान भी हुआ, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
Ratlam, Ratlam | Sep 19, 2025 रतलाम का पहला देहदान शुक्रवार को डॉ. लक्ष्मीनारायण शासकीय मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ। यहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर ने अपनी माता सुशीला दिवेकर का देहदान कराया। इससे पूर्व नेत्रदान भी हुआ। दिवंगत सुशीला दिवेकर को पुलिस-प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।