कटंगी: पीताम्बरी कटंगी में प्रज्ञा पुराण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ, शहर में निकली कलश शोभायात्रा
समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने, कुरीतियों को दूर करने और आध्यात्मिक जागृति लाने के मकसद से मंगलवार 02 दिसंबर से शहर में गायत्री शक्तिपीठ कटंगी के द्वारा 04 दिवसीय प्रज्ञा पुराण 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शहर के सरकारी अस्पताल मैदान में यह आयोजन हुआ है। आज मंगलवार 2 दिसंबर से शुक्रवार 5 दिसंबर तक महायज्ञ होगा।