बुढ़ाना: बुढ़ाना पुलिस और शातिर गोकश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से गोकश हुआ घायल
बुढाना पुलिस और गोकश के बीच मंदवाडा रोड़ पर मुठभेड़ हो गई जिसमें बुढाना पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक गोकश समरेज निवासी रियावली नंगला घायल हो गया। गोली लगने के बाद गोकश जिंदगी की भीख मांगता नजर आया और कसम खाता रहा कि वह भविष्य में कोई अपराध नहीं करेगा। बुढाना पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की है।