छपारा नगर परिषद सीएमओ ने पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण. वार्डो से पानी के बुलाए गए सैंपल. आज दिन सोमवार 5 जनवरी को छपारा नगर परिषद की सीएमओ गीता वाल्मीकि के द्वारा दोपहर 2:00 बजे पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही उन्होंने छपारा नगर परिषद के वार्डों में जो पेयजल प्रदाय किया जा रहा है उसके सैंपल बुलाए गए हैं .