विभूतिपुर: पतैलिया फीडर से देवी चौक तक विद्युत आपूर्ति बहाल, बाकी क्षेत्रों में भी जल्द आएगी बिजली
विभूतिपुर के पतैलिया फीडर अंतर्गत बाधित बिजली की समस्या अब दूर हो रही है। बिजली विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है और इसका असर भी दिख रहा है। 11 केवी पतैलिया फीडर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बाधित बिजली की आपूर्ति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। सोमवार शाम 5:54 बजे तक, 11 केवी पतैलिया फीडर से देवी चौक तक बिजली बहाल कर दी गई है।