दुधि: गाढ़ा बैरियर के पास राखड़ लदे ट्रक में आग लगी, चालक सुरक्षित, सड़क पर लगा लंबा जाम
पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप रविवार रात लगभग 9 बजे राखड़ लदे एक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शक्तिनगर की ओर से राखड़ लेकर आ रहा यह ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक के टायर अधिक गर्म हो जाने के कारण आग लगी।