टिकारी: शिवनगर पंचायत के 40 वर्षीय उपसरपंच के निधन पर टिकारी विधायक ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना
Tikari, Gaya | Sep 16, 2025 चैनपुरा निवासी शिवनगर पंचायत के उपसरपंच लक्ष्मण पासवान के निधन उपरांत मंगलवार दोपहर 12 बजे टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार उनके निवास पहुंचे। 40 वर्षीय उपसरपंच की मौत लिवर की खराबी से हुई। जिसको विधायक ने दुखद बताया। पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिये।