देवरी प्रखंड स्थित गुनियाथर पंचायत के भातुडीह गांव में चल रहा सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर बुधवार को पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी जागेश्वर प्रसाद यादव द्वारा गांव पहुंचकर जहां गांव के लोगों को सोहराय की शुभकामना दी वही लोगों के बीच भगा लेकर मानर के थाप पर झूमे भी इस बाबत पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी जागेश्वर प्रसाद यादव ने बताया