देहरादून: मेहुवाला माफी, देहरादून में पाइपलाइन फटने से मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा
देहरादून के मेहुवाला माफी स्थित पेट्रोल पंप के पास गैस पाइपलाइन लीक होने से हड़कंप मच गया। अचानक गैस की तेज गंध फैलने पर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और गैस कंपनी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और गैस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर लोगों की आवाजाही रोक दी गई।