जब समाज के जागरूक प्रहरी ठान लें, तो बदलाव की बयार बहते देर नहीं लगती! कुछ ऐसा ही नजारा अजयगढ़-पन्ना रोड स्थित खड़िया के हनुमान जी परिसर में देखने को मिला। यहाँ छतरपुर और पन्ना जिले के समाजसेवियों ने आज दिन गुरुवार दिनांक 18 दिसम्बर को शाम 4 बजे एक 'चिंतन शिविर' के जरिए सामाजिक कुरीतियों की जड़ों पर सीधा प्रहार किया है। दिखावे को 'ना': मृत्यु भोज और तेरहवीं