कैलारस: बंगस मोहल्ले में कूलर साफ करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत
कैलारस बंगस मोहल्ला में सुबह के वक्त कूलर की सफाई करते हुए व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया। गंभीर हालत में परिजन उसे कैलारस अस्पताल लाए जहां डॉक्टरो ने परीक्षण कर मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र बेदरिया जाटव उम्र 36 वर्ष घर पर कूलर की सफाई करते वक्त करंट लगने से मौत हुई। घटना आज दिनांक 17 सितंबर को सुबह 9 बजे की है वही 10 बजे मृत घोषित किया।