विदिशा नगर: AJJAKS के ज्ञापन के बाद IAS संतोष वर्मा के समर्थन में भीम आर्मी का आया बयान
मप्र AJJAKS संगठन ने विदिशा में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा के समर्थन में कहा कि उनका भाषण जातिवाद मिटाने और समानता स्थापित करने की सोच पर आधारित था, जिसे कुछ लोग गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। शुक्रवार शाम 4:00 संगठन ने उनके खिलाफ चल रही अनुचित कार्रवाई और मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की।