धनौरा: गजरौला कुमराला पुलिस चौकी के पास जलाया जा रहा ई-कचरा, आसपास के लोग परेशान, वीडियो हुआ वायरल
गजरौला में कुमराला पुलिस चौकी (औद्योगिक चौकी) के पास ई-कचरा (E-waste) जलाने की घटनाएँ पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई थी और वीडियो भी वायरल हुए थे।  परेशानी का कारण: ई-कचरा जलाने से निकलने वाला जहरीला धुआं और दुर्गंध आसपास के निवासियों के लिए सांस लेना मुश्किल कर देता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा होते हैं।