रामगढ़: न्यायालय के निर्देश पर जोरार से पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर एसडीओ कोट भेजा
Ramgarh, Kaimur | Dec 29, 2025 जानकारी के अनुसार न्यायालय के निर्देश पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार से तीन वारंटीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटीयों का सोमवार की दोपहर रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद वारंटीयों को पुलिस ने एसडीओ कोर्ट मोहनिया भेज दिया। रामगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया की गिरफतार वारंटी जयप्रकाश ,अवध बिहारी राम, वंश नारायण राम जोरार के बताए जाते हैं