बीरपुर: नौला पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर में जमीन के कागजात जमा कराने के लिए उमड़ी भीड़
गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे से बीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत द्वितीय शिविर लगाया गया। शिविर में नौला एवं गोपालपुर मौजे के लिए आयोजित की गई थी । आयोजित शिविर में 250 से अधिक आवेदन पत्र जमा हुए। इसमें डिजिटल आनलाईन जमाबंदी त्रुटि सुधार, परिमार्जन ,खाता ,खेसरा रकवा और लगान की अशुद्धियां ठीक करवाया जा रहा।