कपासन: गत रात अज्ञात बदमाशों ने भट्टों का बामनिया खेल मैदान से तार जाली फेंसिंग व पोल चोरी कर लिए, डेढ़ लाख का नुक़सान
गत रात अज्ञात बदमाश भट्टों का बामनिया में खेल मैदान से लोहे की तार जाली फेंसिंग और पोल चोरी कर ले गये , डेढ़ लाख का नुक़सान । भट्टों का बामनियां के ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल जाट ने सोमवार शाम 5 बजे दी जानकारी में बताया कि गत रात अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे ग्राम पंचायत को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में पुलिस को