गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र के सैनपुर गांव के नव युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में छाई शोक की लहर, रोजी कमाने गया था हैदराबाद
गोला तहसील क्षेत्र के सैनपुर गांव के नव युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में छाई शोक की लहर,रोजी रोटी की तलाश में गया था हैदराबाद।गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरतपुर के मजरा सेनपुर निवासी अजीमुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष। रोजी रोटी की तलाश में ग्राम पंचायत के कुछ और साथियों के साथ। तेलंगाना जिला हैदराबाद में काम करने गया था जहाँ