बनखेड़ी: ठाकुर मोहल्ला में पुलिस की दबिश, पांच जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, नगद और ताश के पत्ते जब्त
पुलिस ने गुरुवार रात नगर के ठाकुर मोहल्ला क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को रंगेहाथ दबोचा। कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। पुलिस ने मौके से नगद ₹530 एवं ताश की गड्डियां जब्त की हैं। जुआरियों में सत्येंद्र पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर, छुट्टन पिता हल्के भैया गुर्जर, रोहित पिता रमेश मेहरा, हल्के पिता रमेश मेहरा सहित एक अन्य युवक शामिल है।