कार चोरी के प्रकरण में नावाँ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नंदलाल ने जानकारी देते हो बताया कि प्रकरण में आरोपी नरेंद्र उर्फ जबर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई गई एक कार भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में सात प्रकरण दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।