खातेगांव: त्रिमूर्ति कॉलोनी में 51वां सुंदरकांड पाठ भव्य रूप से संपन्न
रविवार शाम 6:00 मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 8:00 बजे से 12:00 तक भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में श्रीराम नाम की गूंज से संपूर्ण त्रिमूर्ति कॉलोनी गूंज उठी, जब श्री राम जानकी सुंदरकांड मंडल खातेगांव द्वारा सतत चल रही श्रृंखला के अंतर्गत 51वां शनिवार सुंदरकांड पाठ का आयोजन अजनास रोड स्थित मां भगवती के दरबार में भव्य रूप से किया गया।