खानपुर क्षेत्र के हरिगढ़ ग्राम पंचायत के प्रशासक सरपंच को नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में आज सोमवार को दोपहर 3:00 बजे के लगभग कार्य मुक्त किया गया। प्रशासक सरपंच के विरुद्ध जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी ने जांच कर भवानी शंकर बैरवा पर प्रशासन सरपंच को कार्य से मुक्त कर निवर्तमान उपसरपंच गायत्री प्रसाद गुर्जर को प्रशासक सरपंच की जिम्मेदारी प्रदान की ।