गौरीगंज: जामो में बंदरों का आतंक, हमले में बच्ची सहित चार लोग हुए घायल, दुकानदारों ने मांगी राहत
जामो कस्बे में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज 5 नवंबर बुधवार दोपहर बंदरों के एक झुंड ने अचानक हमला कर एक बच्ची सहित चार लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।बताया जा रहा है कि यह घटना जामो कस्बे के मुख्य बाज़ार क्षेत्र की है।