खरौंधी थाना द्वारा सीसीटीएनएस ऑपरेटर शिव शंकर मिश्रा के सहयोग सेसीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुई दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया। इसके बाद इसे थाना प्रभारी खरौंधी गुलशन कुमार गौतम के द्वारा मोबाइल के वास्तविक धारक मझिगावां गांव निवासी जयमंगल कुमार गुप्ता एवं खरौंधी निवासी विशाल पटवा, पिता-सुरेश को रविवार को सौंप दिया गया।