खरगौन: कसरावद में अवैध शराब परिवहन, जिम्मेदार अधिकारी मौन, ग्रामीणों ने बाइक सवार तस्कर को पकड़ा
सोमवार दोपहर 2 बजे कसरावद क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन का वीडियो वायरल हुआ। अंग्रेजी और देसी शराब से भरे झोले लेकर दो युवक बाइक से ढाबों व किराना दुकानों तक शराब पहुँचा रहे थे। नर्मदा किनारे के गाँवों में पहुँच रही शराब से नई जनरेशन आसानी से इसकी आदी हो रही है, जिससे विवाद और क्राइम बढ़ रहे हैं। महिलाएँ असुरक्षित महसूस कर रही हैं,