महाबोधी कॉरिडोर पर बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण में किसी 1 घर को भी विस्थापित नहीं किया जाएगा।नोड 1 में मार्केट बनाई जाएगी। सभी फुटपाथी दुकानों को मार्केट में दुकान देने की योजना है।शुक्रवार की सुबह 11 बजे उन्होंने कहा कि गया से बोधगया रिवर साइड रोड डबल लेन बनना है।जिससे आवागमन में काफी सुविधा होगी।