सुनेल क्षेत्र के ग्राम ओसाव मे माँ वेष्णो देवी मंदिर परिसर मे चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा।श्रद्धालु सांवलिया पाटीदार ने सोमवार शाम करीब 6 बजे बताया कि कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित सुरेश बिहारी नागर ने कथा में बताया की इंसान को मुसीबतों से डरने की बजाय उनका सामना करना चाहिये।मुसीबते तो भगवान श्री राम में भी आयी थी।