पनागर: पनागर की बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर 'बेटे से बढ़कर होती हैं बेटियां' कहावत को किया साकार
बेटी बेटो से बढ़कर होती है इस कहावत को चार बेटियो ने उस वक्त साकार किया जब मंगलवार सुबह 9 बजे 4 बेटियो ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुई।जिसने भी ये दृश्य देखा वह भावुक हो उठा।दर्शल पदम मोदी अपनी पत्नी के साथ सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा पर गए थे।गिरकर उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।वही मृतक का बेटा न होने से 4 बेटियों ने कंधा दिया।