लैलूंगा: लैलूंगा का योद्धा सुख़न: केसला की दुर्गा पूजा में भक्ति और उल्लास का संगम
केसला में दुर्गा पूजा और भागवत कथा के दौरान मनोज अग्रवाल सुख़न ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरती, कथा श्रवण और जसगीत पर नृत्य कर सबका दिल जीत लिया। उनका सरल और अपनापन भरा अंदाज देखकर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने कहा—सुख़न जैसा मिलनसार जनसेवक ही क्षेत्र की असली ताकत है।