नरकटियागंज: नरकटियागंज में किन्नरों की निकलेगी रैली, विभिन्न जगहों के किन्नरों के प्रमुख भी होंगे शामिल
नरकटियागंज विधान सभा चुनाव कि तिथियां जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे नरकटियागंज में चुनावी तापमान उफान पर है. सोमवार को नगर की मशहुर किन्नर माया रानी अपनी टीम के साथ पहले अनुमंडल कार्यालय पहुंची और एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता से मिलकर जुलूस निकालने का परमीशन मांगा. इसके बाद वो थाने पहुंची और थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह से भेंट की।