पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर जमालपुर एवं ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में खुलेआम रूप से चल रहे अवैध लॉटरी गेसिंग एवं अवैध कारोबार का धंधा पिछले महीने से बंद था जो अब नए साल में शुरू होने जा रहा है जिसकी गतिविधि तेज हो गई है। अवैध लॉटरी एवं गेसिंग के साथ अवैध कारोबार का धंधा चलाने वाले शहर के चार नामचीन है जो हर कोई इससे वाकिफ हो चाहे वह जानता हो य