वल्लभनगर: भटेवर में चोरों ने सड़क के पास कुएं से मोटर, केबल सहित अन्य सामान की चोरी की, ग्रामीणों में आक्रोश
उदयपुर जिले के भटेवर में चोरों ने सड़क के पास स्थित कुएं से कृषि उपकरण मोटर, केबल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। क्षेत्र में खेतों व कुंओं पर चोरी की वारदाते बढ़ने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला है। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार किसान भेरूलाल, काशीराम, हीरालाल, पालेश, कुलदीप सुथार के सामलाती कुएं पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।