मधेपुरा: बुढ़ावे पुल के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावे पुल के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने युवक को मृत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लगभग 35 वर्षीय युवक ब्लू जींस और काले गंजी में पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं मिले हैं।