उदयपुरा: श्री दादा जी दरबार मां नर्मदा तट खोकसर में महायोगी संत श्री गौरीशंकर जी महाराज के समाधि स्थल पर शिवानंद दादा जी पहुंचे
संत शिवानंद दादाजी द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है इसी क्रम में नरसिंहपुर जिला रायसेन जिला के भक्त भी दादा के दर्शन कर रहे हैं,श्री दादा जी दरबार मां नर्मदा तट महायोगी संत श्री गौरीशंकर जी महाराज समाधि स्थल खोकसर से श्री दादा जी दरबार की आरती की गई, संत शिवानंद दादाजी द्वारा। बोरास साईंखेड़ा के दादा भक्तों ने जानकारी दी। शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे।