किशनगढ़: हाइफा के हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का 107वां बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, मझेला रोड पर हुआ सर्किल का लोकार्पण
हाइफा के हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का 107 वां बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी मझेला रोड रावणा राजपूत समाज भवन के सामने मेजर दलपत सिंह शेखावत के नाम से बना सर्किल सभापति दिनेश सिंह राठौड़,भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने फीता काटकर सर्किल किया लोकार्पण।हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी समाज बंधुओं ने