फतेहपुर जिले के हथगांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसानों के प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत के कर्मियों ने अकबरपुर चौराई गांव से अन्ना मवेशियो को पकड़ गौशाला भेजकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों का अधिकारियो को ज्ञापन सौंपा था। अधिकारियों के अस्वासन के बाद नगर पंचायत की टीम ने मवेशियो को पकड़ गौशाला भेजना शुरू कर दिया।