ऋचा कुमारी हत्याकांड में डी & ए एस जे-10 विशाल कुमार की अदालत ने पांच दोषियों—रमता सिंह, गौरव कुमार, उत्तम कुमार, शशिकांत शर्मा और निहाल नंदन सिंह—को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने धारा 302 व 120बी में आजीवन कारावास व जुर्माना, धारा 307 में 7 वर्ष का कठोर कारावास तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 27 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास दिया है।